IPL 2020, KKR vs KXIP: Sunil Narine reported for suspected illegal bowling action | Oneindia Sports

2020-10-11 298

Kolkata Knight Riders off-spinner Sunil Narine was reported for bowling with a Suspected Illegal Bowling Action during his side’s Indian Premier League 2020 match against Kings XI Punjab at Abu Dhabi on Saturday, a BCCI press released stated. The report was made by the on-field umpires according to the IPL’s Suspected Illegal Bowling Action Policy, as per the press release. Narine, as per the rules, will now be placed on the Warning List and will be permitted to continue to bowl in the tournament.

आईपीएल सीजन 13 का 24 वां मुकाबला अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में किंग्स XI पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 रनों से जीता। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक झटका लगा है, दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिन गेंदबाज़ सुनील नरेन एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। अंपायर ने उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर संदेह जताया है। शिकायत मिलने के बाद अब नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया है। यानी अगर फिर से उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर कोई शिकायत आती है तो उनपर आईपीएल में बॉलिंग करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है, और अगर ऐसा होता है तो इसके बाद बीसीसीआई कमेटी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही नरेन को बॉलिंग करने की इजाजत दी जाएगी।

#IPL2020 #KKR #SunilNarine